आगे जाने कौन सी बीमारी सी जूझ रहीं दीपिका पादुकोण
जानी मानी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को कल रात देर रात अचानक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
दीपिका पादुकोण को एक गंभीर बीमारी है जिसके कारण उन्हें कल देर रात हॉस्पिटल ले जाना पड़ा
दीपिका पादुकोण की हालत में अब काफी सुधार है
हार्ट एरिदमिया नामक एक बीमारी है जिससे दीपिका पादुकोण परेशान हो जाती हैं
हार्ट एरिदमिया एक हार्ट डिसऑर्डर है, जिसमें दिल की धड़कनों की रेट और रिदम गड़बड़ा जाती है।
हार्ट एरिदमिया के लक्षणों की बात करें तो इसमें धड़कन का मिस हो जाना,गर्दन या सीने में फड़फड़ाहट, तेज या धीमी हार्ट रेट, अनियमित हार्ट रेट होते हैं।
All Photo Credit: Instagram/deepikapadukone